क्रांति ओडिशा न्यूज

दुर्गा ट्वीट में फँसी कमला हेरिस ; अमेरिकी चुनाव हालचाल

वाशिंगटन, अमेरिका में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनावी जंग जोरशोर से चल रही है.वोटरों को रिझाने का कार्य रिपब्लिकन, डेमोक्रेट
दोनों दलों द्वारा जोरशोर से किया जारहा है.ऐसे में हिंदू वोटरों को रिझाने के प्रयास में भारत वंशी और डेमोक्रेट दल की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार ने सारी हदें पार कर बेशर्मी की भी हदें पार करदी है.कमला की भतीजी मीना हेरिस जो कि कमला की सोसयल मीडिया की कैंपेन संभाल रखी है ,उसने सोसयल मीडिया में एक दुर्गा जी का चित्र छोडा है ,इस चित्र में कमला को दुर्गा,उसी के दल के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बीडेन के मुखौटे को सिंह और ट्रंप को महिषासुर दिखाया गया है.

यह दांव कमला का उल्टा पडा और हिंदू संगठन के लोग इससे बहुत नाराज होगये हैं.अब हिंदू संगठन कमला और बाइडन से माफी मंगवाने पर अडे हुए हैं.

You may have missed