रक्षक हुए भक्षक : 25 हजार लूटकर 3 होमगार्ड गिरफ्तार

कटक, शहर में 3 होमगार्ड्स गिरफ्तार हुए,अपनी करतूतों के कारण . काम होमगार्ड का रक्षक का ,लेकिन काम किये भक्षक का.ऐसे अगर कारनामे होते रहेंगे ,तो जनता किसके सहारे जीयेगी, चलेगी.

हुआ यूँ कि एक साधारण ब्यक्ति आधीरात को दोलमुंडी होकर मेडिकल जारहा था, जरुरी कार्य से , वहीं दोलमुंडी में होमगार्ड पुलिस वालों ने उसे घेर लिया, उसकी पीटायी की , डरा धमकाकर छोड दिये , उसके पास से 25 हजार रुपये जबरन छिन लिए .

बेचारा मार खाकर लाचारी हालत में बादामबाडी थाने पहुंच कर होमगार्ड 3 जनों के खिलाफ रपट लिखायी , होमगार्ड्स के खिलाफ जाँच बैठी , दोषी पाये गये, गिरफ्तार हुए.

You may have missed