ममता करायी घर पर बडी पूजा, पुरी से गये थे दइतापति सेवक

कोलकाता, पुरी, पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने कालीघाट स्थित निवास स्थान पर आसन्न चुनाव के पहले बडी पूजा, यज्ञ का आयोजन किया था.
इस पूजा तथा यज्ञ कार्यक्रम को सुचारु रुप से संचालन हेतु पुरी से विद्वान पंडितों की एक टीम गयी थी पुरी से कोलकाता. इसके मुखिया थे प्रसिद्ध दइतापति सेवक जगन्नाथ स्वांइ दासमहापात्र (जगुनी)
7 ब्राह्मण पंडित पूजा कार्य को संपन्न कराये.जगुनी बोले बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेरी शिष्या हैं.उन्होंने कोलकाता से तीन गाडियों को पुरी भेजा था हमारे लिए. हमने पूजा यज्ञ कार्य को संपन्न कराया. ममता बनर्जी ने भी यज्ञ में आहुति दीं.उन्होंने और कहा कि हम ममता बनर्जी के घर पर हरसाल पूजा के लिए आते रहते हैं.
You must be logged in to post a comment.