भारत कोरोना समाचार: 10 राज्यों में सक्रिय मामले बढ रहे

नयीदिल्ली, भारत में कोरोना ने फिर से दस्तक देदी है.10 राज्यों में कोरोना के मामले बढ रहे हैं.ऐसे में केंद्र सरकार ने मार्च के लिए गाइडलाइंस जारी करदी है. कोरोना निरिक्षण, अवरोध और सावधानी के लिए वर्तमान प्रचलित नियमावली मार्च महीने तक लागू रहेगी.
इसीबीच तेलंगाना हाइकोर्ट का एक आदेश भी आया है ,इसके मुताबिक राज्य सरकार को प्रत्येक दिन कोरोना बुलेटिन जारी करना होगा. विश्व में कोरोना जनित मौत 25 लाख पार चली गयी है.ब्राजील भारत से 2 करोड़ टीका लेने के लिए ओर्डर दिया है.