कटक से दंडवत करती महिला पहुंची कटक -भुवनेश्वर नेशनल हाइवे स्थित बाबा रामदेव मंदिर

श्रीराम नगर, कटक -भुवनेश्वर, कलयुग के अवतारी बाबा रामदेव की महिमा निराली है. ये पल पल में चमत्कार दिखाते हैं.बाबा रामदेव रुणिचा वाले अनोखे हैं तथा इनके भक्त भी निराले हैं.
कटक- भुवनेश्वर मध्य स्थित बाबा रामदेव मंदिर की महिमा भी निराली है. यहाँ भक्त कटक, भुवनेश्वर, जाजपुर, आली,पटामुंडाई, मार्साघाइ,इत्यादि जगहों से पैदल चल कर आते हैं.
बहुत खुशी की बात है कि श्रीमती माया देवी वर्मा ,धर्म पत्नी गणेश वर्मा बाँका बाजार ,कटक निवासी
दिनांक 22 फरवरी से दंडवत करती हुई रात्रि 3 बजे से बाबा रामदेव मंदिर , श्रीरामनगर(कटक-भुवनेश्वर) के बीच स्थित मंदिर पहुंची कल रात्रि 24 फरवरी को .
उल्लेखनीय है कि कष्टकारी, पीडादायक दंडवत यात्रा का जो बीडा बहन माया वर्मा ने उठाया था,वो पूरा हुआ .उनकी मनोकामना बाबा रामदेव रुणिचा वाले जरूर पूरी करेंगे.
You must be logged in to post a comment.