BIG NEWS : हवाई अड्डों पर फिर से आरंभ हुई कोरोना परीक्षा

नयीदिल्ली, भुवनेश्वर, पूरे भारत में पुनः कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से पूरे देश भर में हवाई अड्डों पर चैकिंग आरंभ होचुकी है.
ओडिशा में भुवनेश्वर और झारसुगुड़ा दोनों हवाई अड्डों पर कोरोना की चैकिंग आरंभ होचुकी है. उल्लेखनीय है कि सरकार का एक ही उद्देश्य है , कोरोना से लोगों का बचाव तथा रोकथाम. इसके लिए सरकार सभी तरह के उपायों पर समीक्षा कर रही है.