ओडिशा मौसम समाचार : मार्च 1 से गर्मी का आगमन हिटवेभ सतर्कता जारी

भुवनेश्वर, ठंड करीब खतम हुई. गर्मी का आगमन आरंभ हुआ.धीरे धीरे पूरे राज्य में गर्मी पडनी शुरु होगयी है.कल राज्य के अनेकांश में 3 डिग्री तक तापमान में वृद्धि देखी गयी.

राज्य के 9 शहरों में सर्वोच्च तापमान कल 35 डिग्री के ऊपर था.ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर का तापमान 38 डिग्री पर रहा ,यह ओडिशा का सर्वोच्च तापमान था. बारीपदा का 36•8 तथा कटक का 36•6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था. 1 मार्च से पूरे ओडिशा में गर्मी का प्रकोप बढेगा.

सरकार ने आनेवाले दिनों के लिए हिटवेभ की सतर्कता जारी करदी है.

You may have missed