मार्च 1 से वरिष्ठ नागरिक टीका लेंगे , सरकारी केंद्र में मुफ्त में निजी अस्पताल में पैसा लगेगा

मार्च 1 से वरिष्ठ नागरिक टीका लेंगे सरकारी केंद्र में मुफ्त में निजी अस्पताल में पैसा लगेगा
नयीदिल्ली, आज केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि मार्च 1 से पूरे देश में वरिष्ठ नागरिकों के टीकाकरण की शुरुआत होगी. सरकारी अस्पताल में टीका लेने पर मुफ्त में कार्य होगा.
वहीं निजी अस्पताल या नर्सिंग होम में टीका लेने पर पैसे देने होंगे, कितने पैसे देने होंगे , यह उन्होंने बताया नहीं.
उन्होंने कहा कि अभी तक देश में 1करोड़ 7 लाख लोगों का टीकाकरण होचुका है.14 लाख लोगों ने टीकाकरण का दूसरा डोज भी लेलिया है. उन्होंने बताया कि देश भर में 10 हजार सरकारी और 20 हजार बेसरकारी टीकाकरण केंद्र कार्यरत हैं.