थैलीसीमिया और रक्तदान विषय पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का राष्ट्रीय स्तर पर वेबिनार

कटक : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वावधान थैलीसीमिया रोको थैलीसीमिया टोको और रक्तदान विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार के माध्यम सेराष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा लाखोटिया, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मीना गुप्ता, सम्मानित अनिल जाजोदिया एवं अन्य अतिथिगण,
राष्ट्रीय टीम के पदाधिकारी, विभिन्न प्रान्तों की अध्यक्षाएं, प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख, प्रांतीय टीमों की सदस्या एवं राष्ट्र के 19 प्रदेशों से जुड़ी सम्मेलन की सैकड़ों बहनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कटक से सम्मेलन की रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान की राष्ट्रीय प्रकल्प प्रमुख संध्या अग्रवाल एवं बिहार प्रदेश की अंचल प्रमुख नीना मोटानी कार्यक्रम की संयोजिकाएंं थीं। कटक समिति की रक्तदान प्रमुख ऋतू मोड़ा ने वेबिनार का संचालन किया।
डॉ श्रवण कुमार और रक्तवीर मुकेश हिसारिया से जो अहम जानकारी मिली उसका सार नीचे निम्नलिखित है
शादी से पहले हर लड़के लड़की का HBA2 जांच हो जानी चाहिये ताकि पता चल जाए कि कहीं वो थैलेसीमिया माइनर तो नही।
किसी भी स्थिति में 2 थैलीसीमिया माइनर की शादी नहीं होनी चाहिए।
राष्ट्रीय स्तर पर इस जांच को कराने का अभियान होना चाहिए और शादी के सर्टिफिकेट में इस जांच की रिपोर्ट साथ मे होनी चाहिये।
ब्लड् की आकस्मिक ज़रूरत पड़ने पर आपूर्ति हेतु एक ग्रुप बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर सेवा देने की चर्चा हुई। गौरतलब है कि, राष्ट्रीय प्रकल्प प्रमुख द्वारा आवाहन पर, 22 जनवरी से 10 फरवरी तक पालन किए जाने वाले दूसरे चरण के राष्ट्रभर के रक्तदान शिविरों में लगभग 3000 यूनिट रक्तदान सम्मेलन की सदस्यों ने करवाया।
You must be logged in to post a comment.