ओडिशा मौसम समाचार : भयंकर गर्म आरही ओडिशा में भुवनेश्वर अभी से 37•3 डिग्री पर

भुवनेश्वर, ओडिशा में इसबार तेज गर्मी के आसार नजर आरहे हैं,ऐसा आकलन किया है राज्य के मौसम विभाग ने.कल भुवनेश्वर राज्य का सर्वाधिक उतप्त शहर था,यहाँ का तापमान 37•3 डिग्री रहा ,अभी से यह हाल है ,आगे जाकर और गर्मी तेज होगी.

राज्य मौसम विभाग के आकलन अनुसार मार्च पहली तारीख तक ओडिशा राज्य में तापमान 40 डिग्री तक अवश्य जायेगा, अतः लोगों को अभी से सतर्क रहना चाहिए.

You may have missed