आदिवासी कभी भी हिंदू नहीं थे : झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

राँची, झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लंदन स्थित हार्वर्ड विश्वविद्यालय के एक ओनलाइन कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा कि भारत में आदिवासी कभी भी हिंदू नहीं थे.
हेमंत सोरेन ने ओनलाइन चर्चा में हिस्सा लेते हुए यह भी कहा कि आगामी जनगणना समय में स्वतंत्र कोड आदिवासियों के लिए हो,समय की माँग है.चर्चा में उन्होंने आदिवासियों से संपर्कित विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिये. उन्होंने कहा कि आदिवासी विधायकों को छोटी सी गलती होने पर भी अक्सर सदन से बाहर कर दिया जाता है, जो सरासर गलत है.