श्री किशनलाल भरतीया श्रीजगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय के सिंडिकेट में मनोनीत

डॉक्टर किशनलाल भरतियां
पुरी, भुवनेश्वर, कटक, शहर के प्रसिद्ध उद्दोगपति, धर्मानुरागी, बुद्धिजीवी डोक्टर किशनलाल भरतीया को ओडिशा के महामहिम राज्यपाल तथा पुरी स्थित श्रीजगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय के चाँसलर प्रोफेसर गणेशी लाल ने विश्वविद्यालय की सर्वोच्च नियामक संस्था सिंडिकेट में मनोनीत किया है.
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ओडिशा की सारी सरकारी विश्वविद्यालयों के चाँसलर होते हैं. उसी नियम कानून के तहत वे अपने अधिकार से राज्य की सारी सरकारी विश्वविद्यालयों में सर्वोच्च नियामक संस्था के रुप में सिंडिकेट सदस्यों की नियुक्ति करते हैं. सिंडिकेट में पूरे राज्य के बुद्धिजीवियों में से खास ज्ञानी, गुणी को ही राज्यपाल महोदय चुनते हैं.
श्रीजगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय ,पुरी की सर्वोच्च नियामक संस्था सिंडिकेट में एक धर्मानुरागी, प्रसिद्ध उद्दोगपति, समाजसेवी , बुद्धिजीवी डोक्टर किशनलाल भरतीया का एक सदस्य के रुप में चुना जाना , पूरे ओडिशा के मारवाड़ी समाज के लिए बडे गर्व की बात है.
उल्लेखनीय है कि श्री भरतीया जी के अलावा दो और सदस्यों को भी महामहिम राज्यपाल ने सिंडिकेट में चुना है,वे भी ओडिशा शिक्षा जगत में प्रसिद्ध हैं.
क्रांति ओडिशा परिवार की तरफ से डोक्टर किशनलाल भरतीया को अनेक अनेक बधाई तथा शुभकामनाएं.
You must be logged in to post a comment.