बजट पश्चात पेट्रोल बढा 4•31,डिजेल बढा 4•90 दो राज्यों में पेट्रोल सेंचुरी पार

नयीदिल्ली, भारत सरकार का बजट 1 फरवरी को पेश करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल, डिजेल संबंधित जो बयान दिया था ,आज उसका खेल ठीक उल्टा दिखाई देरहा है.
आश्चर्य की बात है कि बजट पश्चात केवल 20 दिन में पेट्रोल और डिजेल की रेट में जैसे आग लग गयी है.पेट्रोल दिल्ली में रुपया 4•31 बढा है तथा डिजेल बढा है रुपया 4•90 प्रति लीटर.
वहीं राजस्थान में पेट्रोल 100 के पार चला गया है.यही हाल मध्यप्रदेश का भी है.इन दोनों राज्यों में पेट्रोल ने सेंचुरी पार कर लिया है.पेट्रोल, डिजेल के दाम में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण गरीब लोगों की शामत आगयी है ,उनके लिए तो गरीबी में आटा गिला होगया है.