ओडिशा मो परिवार, जीवन बिन्दु का रक्त दान शिविर आयोजित

कटक : बीजू युवा जनता दल कटक महानगर द्वारा पुरानी जेल मैदान में मो परिवार, जीवन बिंदु रक्त दान पाँच दिनिया शिविर का आयोजन हुआ। महानगर युवा प्रेसिडेंट मनजीत दास के नेतृत्व में आयोजित हुआ। शिविर के चौथे दिन , इस कैंप में युवा एम एल ए देवी रंजन त्रिपाठी, एम एल ए प्रणव बलवंतराय , बीजू जनता दल कटक प्रेसिडेंट मधुसूदन साहू, बीजू महिला जनता दल कटक कार्यकारी अध्यक्षा सम्पत्ति मोड़ा ने उपस्थित रहकर रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया। चौथे दिन कुल 102 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, एवं आज का मिलाकर चार दिनों में 850 यूनिट रक्त एकत्रित हो चुका है l
कटक जिला बीजू जनता दल महासचिव सौमित् मित्रा, बीजू युवा जनता दल प्रांतीय सचिव सौम्यदीप घोष, युवा नेता फिरोजुर आई रहमान, जरीन मुस्ताक़, मोहम्मद आयूब, सभी ने रक्तदान शिविर में पूर्ण सहयोग किया।
You must be logged in to post a comment.