ओडिशा मौसम समाचार : 10 जिलों में चक्रवात संभावना

भुवनेश्वर, ओडिशा के 10 जिलों में 12 घंटों के दरम्यान चक्रवात आने की संभावना दिख रही है. ये जिले हैं कालाहांडी, कोरापुट, नवरंगपुर, मालकानगिरी, गजपति, कंधमाल, गजपति, बलांगीर, गंजाम, सोनपुर इत्यादि. चक्रवात के साथ साथ यहाँ हल्की बरसात होने की भी संभावना दिखाई देरही है.

राज्य में आजकल उच्चतम तापमान में गिरावट देखी जारही है. कल भुवनेश्वर में उच्चतम तापमान 33 डिग्री रहा था.

You may have missed