श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार : कार्तिक में मिलेगा महाप्रसाद

क्रांति ओडिशा न्यूज
श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार : कार्तिक में मिलेगा महाप्रसाद
पुरी,श्रीजगन्नाथ मंदिर संचालन समिति ने निर्णय लिया है कि आगामी नवंबर 1 से अर्थात कार्तिक महीने प्रारंभ से ही पुरी श्रीजगन्नाथ मंदिर में भक्तों को महाप्रभु का महाप्रसाद मिलने की सुब्यवस्था कीजायेगी.
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में महाप्रसाद मिलने में भक्तों को कठिनाई का सामना करना पडता था ,वह कठिनाई अब दूर होजायेगी. गौरतलब है कि हरसाल कार्तिक महीने में हबिस्याली महिलाओं के लिए पुरी में रहने तथा महाप्रसाद की ब्यवस्था राज्य सरकार की ओर से कीजारही है ,पिछले कुछ सालों से मुफ्त में.इस साल भी यह ब्यवस्था रहेगी.