कलिंग स्टुडियो नवकलेवर होगा, होंगे 200 करोड़ खर्च

भुवनेश्वर, राजधानी स्थित प्रसिद्ध कलिंग स्टुडियो पर ओडिशा सरकार का ध्यान गया है.इसके नवकलेवर यानि विकास के लिए सरकार 200 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

इसको सरकार’ स्टेट ओफ दि आर्ट’ सिनेमा स्टुडियो के हिसाब से विकसित करेगी.इसको सरकार सामाजिक तथा पर्यटन केंद्र के रुप में भी विकास करना चाहती है.

सरकार इसको एक म्यूजियम का रुप भी देना चाहती है.इसे सरकार ब्यापार के एक मोडल के रुप में भी देखना चाहती है.इसके निर्माण होने से सैंकड़ों लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.

You may have missed