पंजाब मुनिसपालटी चुनाव, भाजपा का सफाया कांग्रेस सबसे आगे

चंडीगढ़, अभी संपन्न हुए पंजाब के मुनिसपालटी चुनावों में कांग्रेस ने बाजी जीतली है.इसके 80 % उम्मीदवारों ने पूरे पंजाब में जीत हासिल की है.
यहाँ तक कि 53 साल पश्चात कांग्रेस ने भटिंडा मुनिसपालटी चुनाव भी जीत लिया है. बडे बडे शहरों के 8 से 7 मुनिसपालटी निगमों में कांग्रेस का परचम लहराया है.
शिरोमणि अकाली दल दूसरे नंबर पर,आम आदमी पार्टि तीसरे नंबर पर तथा भारतीय जनता पार्टि चौथे स्थान पर पहुंची है.