पंजाब मुनिसपालटी चुनाव, भाजपा का सफाया कांग्रेस सबसे आगे

चंडीगढ़, अभी संपन्न हुए पंजाब के मुनिसपालटी चुनावों में कांग्रेस ने बाजी जीतली है.इसके 80 % उम्मीदवारों ने पूरे पंजाब में जीत हासिल की है.

यहाँ तक कि 53 साल पश्चात कांग्रेस ने भटिंडा मुनिसपालटी चुनाव भी जीत लिया है. बडे बडे शहरों के 8 से 7 मुनिसपालटी निगमों में कांग्रेस का परचम लहराया है.

शिरोमणि अकाली दल दूसरे नंबर पर,आम आदमी पार्टि तीसरे नंबर पर तथा भारतीय जनता पार्टि चौथे स्थान पर पहुंची है.

You may have missed