ओडिशा में आज से स्वास्थ्य कर्मियों की एंटिबोडि टेस्ट

भुवनेश्वर, ओडिशा में आज से स्वास्थ्य कर्मियों की एंटिबोडि टेस्ट है.जिन स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना टीका लेलिया है ,उनकी एंटिबोडि टेस्ट आज से आरंभ होगी. पहली डोज टीका लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के शरीर में एंटिबोडि की श्रष्टि हुई कि नहीं ,उसकी परीक्षा कीजायेगी.

पहली डोज के लिए भुवनेश्वर स्थित केपिटल होस्पिटल और बुर्ला स्थित सरकारी मेडिकल भीमसार को चुना गया है.14 दिन पश्चात दूसरे डोज के लिए परीक्षा की जायेगी.

इस कार्यक्रम के लिए ओडिशा में अभी तक 2 लाख 20 हजार आगे लाइन वाले कोरोना योद्धाओं का रजिस्ट्रेशन भी होचुका है.ओडिशा में अभी तक टीका लेने वालों में केवल 34 लोगों में साइड इफेक्ट्स पाया गया है.

You may have missed