‘समलेई’ के लिए 200 करोड होंगे खर्च

भुवनेश्वर, संबलपुर, ओडिशा सरकार संबलपुर में विराजित देवी समलेश्वरी माता के मंदिर विकास के लिए 200 करोड़ रुपये खर्च करने जारही है.
इसके लिए ओडिशा सरकार की तरफ से एक पैकेज की घोषणा हुई है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उपरोक्त पैकेज को अपनी स्वीकृति भी देदी है.
इस पैकेज के तहत सरकार ने निर्णय लिया है कि 2021-22 आर्थिक साल में 200 करोड समलेश्वरी मंदिर तथा उसके आसपास की 108 एकड जमीन के विकास में खर्च होंगे.
इससे मंदिर की शोभा बढेगी. इसके साथ ही पर्यटन को बढावा मिलेगा ,इससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार भी मिलेगा.