निर्गुन्डी टोल प्लाजा में फासटेग की सख्ती, 2000 से अधिक गाडियां दी दुगुनी फीस

टांगी, कटक, लंबे समय से नियमों में ढील दीगयी ,इसके उपरांत कल से पूरे देश भर में नेशनल हाइवे पर फासटेग योजना सभी टोल प्लाजाओं पर लागू हुई है वाहनों के लिए.

इसका असर भी शुरु दिन से देखने को मिला. यहां टांगी के टोल प्लाजा पर गाडिय़ों की लंबी कतारें देखने को मिली.

गाडियों के मालिकों ने गाडी किनारे खडी कर फासटेग खरीदा तथा आगे बढे अनेक संख्या में.इसके अलावा कल एक दिन में जुर्माना के तौरपर भी दो हजार गाडियों से दुगुनी रकम वसूली गयी.

उल्लेखनीय है कि फासटेग के अनेक फायदे हैं.आपकी समय की बचत होती है, इंधन के पैसे बचते हैं और तुरंत बेरोकटोक आप चेकगेट पार होजाते हैं.

You may have missed