नेताजी बसअड्डा की बाधाएं दूर, हाइकोर्ट में सारे विरोध मामले खारिज

कटक, ओडिशा हाइकोर्ट ने कटक स्थित नये और आधुनिकतम बसअड्डे नेताजी सुभाष बोस बसअड्डे को हरी झंडी दिखा दी है,अनुमति प्रदान करदी है.

ओडिशा हाइकोर्ट ने कटक के निर्माणाधीन नये बसअड्डे नेताजी सुभाष बोस बसअड्डे के रास्ते में आने वाली सारी बाधाओं को खत्म कर दिया है.

हाइकोर्ट में दाखिल दो लोकहित के मामले को भी हाइकोर्ट ने खारिज कर दिया है.इसकेस में पहले से जारी स्टे ओर्डर को भी हाइकोर्ट ने हटा दिया है.अब उम्मीद की जारही है कि नया बसअड्डा जो कटक के खाननगर में बनने जारहा है ,अगले वर्ष तक तैयार होजायेगा, जनसाधारण के काम में आयेगा.