खाननगर बसअड्डे के लिए बादामबाडी बस अड्डे की दुकानें टूटी

कटक, शहर में नया बसअड्डा बनेगा खाननगर में.इसके लिए सरकारी तैयारियां जोरशोर से चल रही है.पुराने बस अड्डे बादामबाडी में तोडाफोडी चल रही है दुकानों की .ऐसे में लाइसेंस और बिना लाइसेंस दोनों तरह की दुकानों को कल प्रशासन ने तोडाफोडी कर पुलिस की मदद से ढहा दिया.
उधर खाननगर में भी तोडाफोडी कार्यवाही के तहत वहाँ स्थित कटक की बडी पुस्तकालय विश्वनाथ पंडित पाठागार को तोडने की तैयारी चल रही है.इस पाठागार को कचहरी स्थित एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग मं शिफ्ट किया जारहा है.
You must be logged in to post a comment.