बसंत पंचमी को गीता ज्ञान मंदिर का रजत जयंती महोत्सव

कटक : गीता ज्ञान मंदिर का २५ वर्षीय विशाल दिवस १६/२/२०२१ को अनुस्थित होगा। बसंत पंचमी की शुभ तिथि साल १९९५ में स्वर्गीय बिहारी लालजी अग्रवाल द्वारा गीता ज्ञान मंदिर की स्थापना की गई थी । यह एक मात्र ओडिशा में ऐसा मंदिर है जहां गीता के १८ अध्याय संगमर्मर के पत्थर पर लिखित है और यह ऐसा पावन स्थल है जहां विस्वरूप दर्शन, अनंत सयनम, सीतला माता, के साथ साथ चारधाम के दर्शन का लाभ प्राप्त किया जा सकता है ।
बिहारी लालजी अग्रवाल द्वारा करीब १००० हवन गीता ज्ञान मंदिर में किए गए हैं । साथ ही उनके मार्गदर्शन से स्वतंत्र अग्रवाल के नेतृत्व में यह शुभ कार्य चलता रहेगा ।
गीता ज्ञान मंदिर के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल, महा सचिव सम्पत्ति मोड़ा और उपाध्यक्ष स्वतंत्र अग्रवाल, कार्य संयोजक स्वादेशजी अग्रवाल, रजत जयंती कार्यक्रम विशेष सहयोगी नथमल चेनानी (मामा जी) ने यह सूचना दी है कि इस वर्ष २०२१, तिथि बसंत पंचमी, मंगलवार के दिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गीता का ज्ञान मंदिर प्रांगण, बीजू पटनायक चौक में रजत जयंती का आयोजन किया जायेगा ।
ट्रस्ट बोर्ड की तरफ से यह भी सूचना दी गयी है कि सभी भक्त सुबह ९ बजे से भजन समारोह का आनंद पप्पू संगानेरिया एवं टीम द्वारा उठाएं। उनके मधुर वाणी से भजनों की अमृत गंगा बहेगी, सभी भक्त गण भाव विभोर हो इस भगवद्ग बेला की त्रिवेणी में स्नान करे। साथ ही दोपहर १२:३० बजे से प्रशाद सेवन पर सभी भक्तो से अनुरोध किया गया है की सपरिवार पधारे।
You must be logged in to post a comment.