1 रुपया फीस में डोक्टर दंपती कर रहे चिकित्सा पहले दिन पहुंचे 30 रोगी

संबलपुर, बुर्ला सरकारी भीमसार मेडिकल कोलेज में सहकारी प्रोफेसर डोक्टर शंकर रामचंदानी कल से केवल 1 रुपये में प्राइवेट प्रेक्टिस शुभारंभ किये हैं.

उनका समय रहेगा हरदिन सुबह 7•30 से सुबह 8•30 . रोगियों की माँग को देखकर समय भी बढाया जायेगा. उनके साथ उनकी डोक्टर धर्म पत्नी भी होंगी.

उल्लेखनीय है कि डोक्टर शंकर रामचंदानी को गरीब रोगियों की चिकित्सा बिल्कुल मुफ्त में करने की प्रेरणा उनकी माताजी ने दी थी. लेकिन वे एक रुपया प्रत्येक रोगी से इसलिए लेते हैं कि उनके हिसाब से कुछ पैसा लेने पर रोगी दवा लेने के लिए गंभीर रहता है, बिल्कुल मुफ्त करने से वो रोगी लापरवाह होजाता है.

You may have missed