1. मेष- आज से छोटा ही सही लेकिन निवेश की तैयारी अब शुरू करने का समय आ गया है. सकारात्मक विचारों के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूरे परिश्रम से प्रयास करें अन्यथा प्रतिद्वंद्वी आपको काफी पीछे छोड़ सकते हैं. सेल्स से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ रहेगा.
  2. वृष- आज के दिन अपने किसी नजदीकी व्यक्ति पर शंका करना भविष्य में आपके लिए पछतावे का कारण बन सकती है, इसलिए धैर्य रखें और परिस्थितियों का आकलन करके ही निर्णय लें. कोई जरूरतमंद व्यक्ति दिखे तो अपनी क्षमता के अनुसार उसकी मदद जरूर करें.
  3. मिथुन- आज का दिन भी आपके लिए कल जैसा ही व्यतीत हो सकता है. कार्यस्थल पर सौंपी गई जिम्मेदारियां समय रहते पूरा करने का प्रयास करें. महत्वपूर्ण कार्यों को कल के लिए टालना ठीक नहीं. मीडिया से जुड़े लोगों को सजग रहने की जरूरत है.
  4. कर्क- आज लोगों के साथ मेलजोल बढ़ाते हुए नए संपर्क स्थापित करें. आज कुछ बर्हिमुखी बनने की जरूरत है. सरकारी कामकाज बनते नजर आ रहे हैं. बॉस आपके कार्यों से प्रसन्न होंगे और प्रमोशन की बात भी चल सकती है. कारोबारी बड़े पैसे के लेनदेन में चूक कर सकते हैं
  5. सिंह- आज के दिन धार्मिक यात्राओं का योग बनता दिख रहा है, यदि ऐसा मौका मिल तो अवश्य जाएं. कार्यस्थल पर समय का पूरा ध्यान रखें और नियम कानूनों का पालन करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करें. कारोबारियों को अपने ग्राहकों की पसंद और नापसंद का गंभीरता से ख्याल रखना चाहिए.
  6. कन्या- आज के दिन काम बड़ा हो या छोटा पूरी सजगता के साथ उसे पूरा करें. ऑनलाइन काम कर रहे हैं तो डाटा सिक्योरिटी को लेकर बहुत सतर्कता बरतें, है किसी भी प्रकार की लापरवाही आपके लिए गंभीर परेशानी खड़ी कर सकता है. सिक्योरिटी में सेंध भी लगा सकती है. कपड़ों के कारोबारियों के लिए अच्छा है, बढ़िया मुनाफा मिलेगा.
  7. तुला- आज आपकी कठोर मेहनत का परिणाम मिलने वाला है. भविष्य के लिए नई प्लानिंग करने का समय आ चुका है. इलेक्ट्रॉनिक सामान की ख़रीददारी के लिए दिन उपयुक्त है. ऑफिशियल लक्ष्य तक पहुंचने के लिए समय का विशेष ध्यान रखें.
  8. वृश्चिक- आज के दिन अपने सभी पेंडिंग कार्यों को पूरा कर लें अन्यथा वर्क लोड आप का प्रदर्शन खराब कर देगा. विदेशी कंपनी में नौकरी करने वालों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. विकल्पों की ओर भी निगाह रखें.
  9. धनु- आज का दिन सभी के साथ संबंध मधुर रहेंगे. इसका फायदा आपको निकट भविष्य में मिलेगा. खर्च को लेकर थोड़ा सतर्क रहें. फिजूलखर्ची से अपना बजट खराब ना करें. ऑफिस में आज असंतोष का वातावरण आपके लिए तनाव भरा हो सकता है.
  10. मकर- आज के दिन मानसिक शांति बनाए रखना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. मन में उथलपुथल रहने से आपका प्रदर्शन खराब हो सकता है, फिर भी मन नहीं लग रहा है तो भगवत् भजन लाभकारी रहेगा. कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ कंपटीशन बनेगा.
  11. कुम्भ- आज के दिन दूसरों की अनचाही मदद करने से बचने का प्रयास करें. मन में नौकरी छोड़ने का विचार भी आ सकता है. धैर्य के साथ परिस्थितियों का आकलन करके ही निर्णय लेना ठीक रहेगा. फाइनेंस से जुड़ा काम करने वाले लोग परेशान नजर आएंगे.
  12. मीन- आज के दिन जब तक किसी भी मामले की पूरी जानकारी ना हो उसमें किसी का भी पक्ष न लें, इससे आपकी सामाजिक छवि को चोट पहुंचेगी. पदोन्नति की भी पूर्ण संभावनाएं बन रही है. व्यापारी बड़े पैसे के लेनदेन में गलती कर सकते हैं, इसलिए वरिष्ठ लोगों की मौजूदगी लाभकारी होगी.

You may have missed