जयदेव विहार – नंदनकानन रास्ता ट्राफिक समस्या समाधान , 2 पेरेलल रोड जून तक तैयार

भुवनेश्वर, ओडिशा राजधानी भुवनेश्वर में आजकल दिनों दिन ट्राफिक समस्या बढती ही जारही है.ऐसे में जयदेव विहार छक से नंदनकानन तक प्रायः हर रोज भयंकर ट्राफिक समस्या रहती है. लोग अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचने में काफी मुश्किलों और परेशानियों से रोज दोचार होते हैं.

इसी ट्राफिक समस्या के समाधान के लिए सरकार इसी रुट पर दो समांतराल सडकें बना रही है.आशा है इससे भीड कम होने तथा ट्राफिक समस्या के समाधान में काफी मदद मिलेगी. ये समांतराल दो सडकों में एक होगी चंदका खंडगिरि रास्ते पर बायीं ओर सुंदरपुर से पथरगाडिआ-इंफोसिटि-लुंबिनी विहार-शैलश्री विहार से जेवियर छक 12 किलोमीटर .यहाँ निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है.

इसी तरह दाहिने तरफ आचार्य विहार , सैनिक स्कूल के पास से यूनिटेक मोल (प्रेस छक) -रेलवे स्टेडियम-गुरु केलुचरण पार्क-डमणा तक सडक का काम अंतिम पर्याय में आजकल चल रहा है.जल्द ही इस रास्ते को केलुचरण पार्क से पटिया स्टेशन होते हुए बिग बाजार छक तक संप्रसारण किया जायेगा. उपरोक्त दोनों समांतराल सडकें बनजाने पर जयदेवविहार -नंदन कानन रास्ते पर भीड काफी कम हो जायेगी. लोग भी जल्द ही अपने गंतव्य स्थल पर पहुंच सकेंगे.

You may have missed