ओडिशा में छोटे शहरों के विकास पर ध्यान, हिंजली में 28 करोड़ होंगे खर्च

भुवनेश्वर, हिंजली, ओडिशा सरकार अब धीरे धीरे छोटे शहरों के विकास पर भी ध्यान देना शुरु करदी है.इसी कडी में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का ध्यान अपने विधानसभा क्षेत्र पर गया है. उल्लेखनीय है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक प्रारंभ से ही गंजाम जिले के हिंजली का ओडिशा विधानसभा में प्रतिनिधित्व करते आये हैं.

ऐसे में यहाँ का विशेष ध्यान रखना उनका फर्ज भी है तथा सियासी मजबूरी भी है.सो इसी कडी में नवीन ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के शहरी अंचल के विकास के लिए 28 करोड़ की विकास योजनाएं शुभारंभ की है ः

अगले साल प्रारंभ में ओडिशा में मुनिसपालटी चुनाव होने हैं. इसीलिए राजनीतिक कसरत अभी से बडे छोटे शहरों में शासक दल द्वारा शुरु होगयी है.

You may have missed