छत्रबाजार तोडाफोडी बंद ; केवल सरकारी बिल्डिंग टूटेगी

कटक, शहर की एससिबि मेडिकल कोलेज को जब से नवीन ने घोषणा की है ,एम्स + बनाने के लिए ,तब से शहर में मेडिकल कोलेज के आसपास के इलाकों में मेडिकल की बाहरी सडकों को सुंदर और चौडाई बढाने का सरकारी अभियान कटक में छिडा हुआ है.

इसी कडी में नेशनल हाइवे से लेकर मातृमंगल स्कूल होते हुए, छत्रबाजार होते हुए , तालदंडा केनाल रोड होते हुए हिंद सिनेमा तक चौडी तथा सुंदर सडक होनी है.

इसी कडी में ही हिंद सिनेमा भी टूटने वाला है,तोडऩे की नोटिस हिंद सिनेमा होल के मालिक को प्रशासन ने देदी है.उक्त सिनेमा होल जमीन से ही नया चौडा रास्ता निकलकर आगे एससिबि मेडिकल कोलेज तक जायेगा.

सरकारी प्रशासन यहाँ फूँकफूँक कर कदम रख रहा है.यह बात सभी को मालूम है कि अगर जरा सी भी प्रशासन की तरफ से लापरवाही बरती गयी,या जनता के सेंटिमेंट से खिलवाड़ किया गया तो ,सरकारी दांव उल्टा भी पड सकता है ,अर्थात स्थानीय जनभावना सरकार के विरोध में जासकती है.इनसारी बातों के मद्देनजर सरकारी प्रशासन कल ब्यवसायी संघ की एक मीटिंग बुलाये,मीटिंग में बडे ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में फैसला हुआ कि जब तक रिटेल सब्जी विक्रेताओं के लिए कोई दूसरी जगह बैठने के लिये निश्चित नहीं होती,तब तक वे छत्रबाजार में ही बैठकर सब्जी बेचेंगे.

जब भविष्य में सरकारी प्रशासन उनके सब्जी बेचने के लिए कोई दूसरी जगह तलाश लेगी,तब ब्यापारी बिना प्रतिरोध के खुशी खुशी दूसरी जगह चले जायेंगे.

अब केवल इलाके में सडक चौडी करने के लिए सरकारी दफ्तर ही तोडे जायेंगे. उन सरकारी दफ्तरों को शहर के अन्य इलाकों में भेजा जायेगा.