कल छत्रबाजार में प्रशासन की तरफ से तोडाफोडी होगी

कटक, आगामी कल यानि शुक्रवार को कटक नगर एवं जिला प्रशासन की ओर से कटक के एतिहासिक सब्जी बाजार में तोडफोड की शुरुआत की जायेगी.
इससे क्षेत्र के ब्यापारियों में जोरदार असंतोष फैला हुआ है. इसीलिए छत्रबाजार ब्यवसायी संघ इसका विरोध करेगी. फलस्वरूप पूर्व विधायक के महानदी विहार आवास को ब्यापारी संघ घेराबंदी करेगा. बिना सब्जी ब्यवसायी लोगों को बसाये, तोडाफोडी को कटक शहर की अनेक पूजा कमिटियां भी विरोध कर रही है.
You must be logged in to post a comment.