श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार : अब हररोज जगन्नाथ दर्शन होगा

पुरी, ओडिशा सरकार ने श्रीजगन्नाथ पुरी में श्रीजगन्नाथ भक्तों के लिए अब हरदिन दर्शन की सहूलियत कर दी है.अबसे पुरी निवासियों के लिए स्वतंत्र दर्शन ब्यवस्था भी नहीं रहेगी.
ओडिशा सरकार ने कोरोना बंदिशों में ढील देदी है.अब मंदिर स्थित आनंद बाजार में जगन्नाथ भक्त महाप्रसाद सेवन भी कर सकते हैं.
नयी दर्शन ब्यवस्थावली भी जारी होगयी है.अब भक्त लोग मंदिर के अंदर दीपक भी जला सकते हैं. प्रवेश के लिए केवल सिंहद्वार ही रहेगा. प्रस्थान के लिए अन्य 3 दरवाजे रहेंगे. जगन्नाथ मंदिर में प्लास्टिक पोलिथिन संपूर्ण निषेध की गयी है.पान गुटखा थूकने पर 1000 रुपयों का जुर्माना भरना होगा.