घोडे पर सवार हो स्कूल गये

खंडवा, मध्यप्रदेश के खंडवा शहर के पास एक स्कूल में जाने के लिए ,कोरोना काल में बस की उपलब्धता नहीं होने के कारण एक छात्र को बारंबार परेशान होना पडता था.

इससे निजात पाने के लिए छात्र के घर वालों ने एक नायाब तरीका ढूँढ़ निकाला, वह यह कि 12 वर्ष का बालक 5 किलोमीटर दूर स्कूल जायेगा घोडे पर सवार होकर.

उल्लेखनीय है कि घर से स्कूल की दूरी 5 किलोमीटर की बडी पथरीली डगर है.इस पथरीली डगर पर साइकिल भी चलाना आसान नहीं है. अतः घर में बँधा घोडा इस मामले में उत्तम सवारी का काम आजकल बच्चे को दे रहा है.

You may have missed