भुवनेश्वर, ठंड की विदाई की बेला आगयी है.केवल 24 घंटे और ठंड पडेगी. तत्पश्चात ठंड धीरे धीरे कम होती चली जायेगी. इसके कुछ दिनों पश्चात ठंड ओडिशा से लोप होजायेगी.
आज सुबह तक ओडिशा के 3 जिलों कंधमाल, कालाहांडी और नवरंगपुर में तेज शीत लहर चल रही थी.इसलिए सरकार ने यहाँ के लिए येलो वार्निंग जारी की थी.