नेताओं के खिलाफ कोर्ट में लंबित मामलों की त्वरित सुनवाई हो सरकार पक्ष रखेगी हाईकोर्ट में

कटक, नेताओं का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है.साँसद, पूर्व साँसद, विधायक, पूर्व विधायक गण भ्रष्टाचार के अनेक मामलों में आरोपित पाये जाते हैं,लिप्त पाये जाते हैं , ऐसे में ओडिशा हाइकोर्ट ने ओडिशा सरकार से पूछा है कि त्वरित कार्यवाही नेताओं के केस पर सुनवाई के लिए आपकी क्या राय है ?

उल्लेखनीय है कि त्वरित कार्यवाही हेतु हाइकोर्ट की डिविजन बेंच मुख्य न्यायधीश डोक्टर जस्टिस एस.मुरलीधर और जस्टिस प्रमथ पटनायक ने सरकार से उनके मत जानने के लिए नोटिस भेजे हैं.

गौरतलब है कि नेताओं के खिलाफ मुकदमे की त्वरित कार्यवाही हेतु सरकार को इनफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करना होगा, स्टाफ की नियुक्ति देनी होगी .सरकार इसका जवाब रखेगी हाइकोर्ट में.

You may have missed