26 दिन से 2 मुर्गे पुलिस थाने में कैद ,रिहाई विलंब होरही

मालकानगिरि(ओडिशा)खमम(तेलंगाना), पिछली मकर संक्रांति पर ओडिशा तेलंगाना सीमा पर हरसाल की तरह इससाल भी मुर्गा लडाई होनी थी.इससाल पुलिस की दखलंदाजी से मुर्गा लडाई बंद हुई.

पुलिस ने मुर्गा लडाई बंद कराकर जुआडियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवादी. मुर्गों को गिरफ्तार कर थाना हाजत में रखी है 26 दिन से. इसीबीच कौतूहल का विषय यह है कि जुआडी लोग जेल से बेल मिलने पर छूटकर आगये, लेकिन बेचारे मुर्गे दोनों थाने में 26 दिनों से कैदी का जीवन जीरहे हैं.

पुलिस का कहना है कि कोर्ट का ओर्डर होने पर ही हम दोनों मुर्गों को छोड पायेंगे. बेचारे मुर्गे पडे हैं अंदर, जुआडी पुलिस भय के कारण नहीं आते इन्हें छुडाने.

You may have missed