खाननगर नया बसअड्डा झटके पर झटका खारहा , तीसरा फरियादी पहुंचा हाइकोर्ट

कटक, जब से नवीन पटनायक ने कटक खाननगर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नामकरण वाली नया बसअड्डा की आधारशिला रखी है,तभी से यहाँ प्रायः कुछ न कुछ निर्माण प्रारंभ में बाधा विघ्न आरही है.
दोजन पहले से ही अपनी अपनी जमीन का मामला लेकर ओडिशा हाइकोर्ट पहुंचे हुए हैं ,अब कल तीसरा ब्यक्ति भी एक जनस्वार्थ मामले को लेकर नये खाननगर बस अड्डे के निर्माण के खिलाफ हाइकोर्ट पहुंच गये हैं.
तीसरे फरियादी ने फरियाद में लिखा है कि खाननगर एरिया जनबसती वाला एरिया है,यहाँ काफी लोग घर बनाकर रहरहे हैं,सबको वहाँ से विदा करना उचित नहीं है, इसलिए बसअड्डा के लिए खाननगर सर्वथा अनुर्पुयुक्त है, इसलिए सरकार को मना किया जाये वहां नया बसअड्डा के निर्माण के लिए. अब तीनों मामलों की एकसाथ सुनवाई 15 फरवरी को निर्धारित की गयी है.