4 यूपी के बीबीए, एमबीए वाले एटीएम लूटेरे कटक में गिरफ्तार

कटक,कमिश्नरी पुलिस को कल यहाँ एक बडी कामयाबी मिली है. बीए, बीबीए, एमबीए यूपी के 4 उच्चशिक्षित बैंक एटिएम लूटेरे यहाँ पकडे गये. कटक के पूर्वी भाग में ये चारों उच्च शिक्षित कार में औजारों के साथ स्थानीय नुआपाड़ा में बैंक एटीएम लूट के इरादे से आये थे.

ये चारों शातिर बैंक लूटेरे हैं तथा गुगल मेप के सहारे एटीएमों को ढूँढते रहते हैं. पुलिस इन्हें सामान सहित गिरफ्तार कर ली है. इनके पाससे भुजाली, 22 एटिएम कार्ड, गैस सिलेंडर भी जब्त की है. कटक पुलिस यूपी पुलिस से इस मामले में संपर्क में है.

You may have missed