भुवनेश्वर, राज्य में ठंड केवल आज और कल तक है.परसों से पूरे राज्य में ठंड में आयेगी कमी. तत्पश्चात ठंड घटती जायेगी और सामान्य तापमान रहेगा अगले कुछ दिनों तक.
अब पूरे राज्य से धीरे धीरे ठंड गायब होती चली जायेगी. तटीय ओडिशा और अंदरुनी ओडिशा से भी ठंड में कमी देखी जायेगी.