बंगाल में चुनाव : बीजेपी ने झोंक दी पूरी ताकत

बंगाल में चुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता है । बंगाल जीतने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी ने पांच परिवर्तन रथयात्रों का ऐलान कर दिया है. जिसमें अमित शाह से लेकर जेपी नड्डा हिस्सा लेगें. मंगलवार को राज्य चुनाव कोर कमेटी की बैठक हुई है अब अगले 10 दिन के भीतर पार्टी के कई दिग्गज पश्चिम बंगाल में प्रचार करते नजर आएंगे. बीजेपी ने अप्रैल-मई में होने वाले चुनाव के लिए आखिरी दौर की तैयारी को अंजाम देना शुरू कर दिया है. पीएम मोदी समेत पार्टी के सभी दिग्गज आने वाले समय में बंगाल में दिखेंगे. उधर ममता बनर्जी एक-एक कर अपनी पार्टी के नेताओं को बीजेपी के खेमे में जाते देख रही हैं.

You may have missed