कटक में बजट पर प्रतिक्रिया

बजट में मिलाजुला असर देखा

महाबीर प्रसाद पारीक-ये बिजली ब्यवसाय में प्रतिष्ठित हैं.मिलनसार स्वभाव के हैं तथा गौ भक्त हैं.
इन्होंने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहाकि – भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था में सुधार पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए बजट पेश किया है. कोवीड-19 की वजह आयी ,आर्थिक मन्दी में आयकर दाताओं को आशा थी कि इस बार आयकर में छूट मिलेगी लेकिन यह राहत नहीं मिलने से आयकर दाताओं में नाराज़गी देखी गयी. कई वस्तुओं में आयात, उत्पादन शुल्क में राहत दी गई, किसानों के लिये भी यह बजट अच्छा है. वैसे बजट प्रतिक्रिया में मिला जुला असर देखने को मिला.

संपत्ति मोडा-ये समाजसेविका हैं.मारवाड़ी युवा मंच की प्रेसिडेंट रही हुई हैं.लायन्स क्लब पर्ल के सेवा कार्यों में सक्रियता संग कार्य करती हैं.
इन्होंने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह बजट मध्यम श्रेणी के लोगों के लिए कुछ खास नहीं है.आशा के अनुकूल भी नहीं है.
You must be logged in to post a comment.