सन अस्पताल में आगजनी : आग बुझाने में लगीं 7 दमकल गाडियां

कटक (क्रांति ओडिशा न्यूज ) ,शहर में कल के सन अस्पताल में भयंकर आगजनी जो हुई थी,उस आग को बुझाने के लिए 7 दमकल गाडिय़ों को बुलाना पडा था. फायरब्रिगेड के 60 कर्मचारियों ने लगातार 3 घंटों तक अथक परीश्रम किया, तब जाकर कहीं आग को काबू में लाया गया.

खुशी की बात यह है कि किसीभी रोगी या कर्मचारी को कुछ भी क्षति नहीं पहुंची. ओफिस,कंप्यूटर कक्ष में लेकिन आग से सबकुछ स्वाहा होगया.

उल्लेखनीय है कि इस प्रतिष्ठित अस्पताल में सुरक्षा संबंधित कोई सार्टिफिकेट नहीं थी.बिना सुरक्षा के उपाय से यह अस्पताल अर्से से चली आरही है.गौरतलब है विगत 5 महीनों में यह शहर की अस्पताल की दूसरी आगजनी की घटना है.प्रशासन को इस लापरवाही पर ध्यान पूरा देना चाहिए जिससे कि भविष्य में आगजनी में कोई जानमाल का नुकसान न होसके या कम से कम होसके.

You may have missed