ओडिशा ने जारी की फरवरी गाइडलाइंस शादी, मीटिंग में 500 होंगे शामिल

भुवनेश्वर, ओडिशा सरकार ने कोविद गाइडलाइंस फरवरी महीने के लिए जारी करदी है.अब फरवरी महीने में विवाह समारोह में तथा सभा में अधिक से अधिक 500 लोगों की शामिल होने की अनुमति देदी गयी है.

उल्लेखनीय है कि लेकिन सोसयल डिस्टेंस के सारे नियम लागू रहेंगे. इसके अलावा मास्क पहनना भी जरूरी है.विवाह शोभायात्रा भी निकल सकती है.

सिनेमा, थियेटर को संपूर्ण बंदिशों से मुक्त कर दिया गया है.स्वीमिंग पूल भी बंदिश मुक्त है.

You may have missed