बिहार में विपक्षियों का किसानों के समर्थन में प्रदर्शन 4 दल हुए शामिल

पटना, आज बिहार की राजधानी पटना में 4 राजनीतिक विपक्षियों द्वारा आयोजित भारी प्रदर्शन हुआ.प्रदर्शन प्रदेश और देश के किसानों के समर्थन में किया गया.
ये विपक्षी दल हैं कांग्रेस, आरजेडी, वामपंथी और सिपिआइ एमएल.इन चारों दलों के बिहार के शीर्ष नेता किसानों के समर्थन में प्रदर्शन में शामिल थे.
आरजेडी नेता तथा बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों को हैरान, परेशान कर रही है.मोदी सरकार पुलिस का खौफ दिखाकर किसानों को बरगला रही है.झाँसे में लाने की कोशिश कर रही है.लेकिन किसान अपना भला बुरा खूब समझते हैं. वे समय आने पर मोदी को उचित जवाब भी देंगे.