ओडिशा शिक्षा समाचार : फरवरी से 9 क्लास और 11 क्लास आरंभ राज्य में

भुवनेश्वर, ओडिशा सरकार ने निम्नमुखी कोरोना को देखते हुए ,एक के बाद एक कक्षाओं में पुनः पाठारंभ कराने का मन बना लिया है.
सर्वप्रथम सरकार ने कक्षा 10 और कक्षा 12 को पाठारंभ के लिए खोला था.अब स्कूली शिक्षा में 9 और 11 की कक्षाएं भी खुलने जारही हैं.
आगामी फरवरी प्रथम या दूसरे सप्ताह से कक्षा 9 और 11 में पाठारंभ होने की संभावना ब्यक्त की जारही है.अब सरकार चरण बद्ध तरीक़े से स्कूलों में नयी नयी कक्षाओं में पाठारंभ करायेगी.
फरवरी से पाठारंभ होकर मार्च में शेष होगा. अप्रैल से नया शिक्षा वर्ष का शुभारंभ होगा.