पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में आज भी को कोई सुधार नहीं

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में आज भी को कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला है. मुखर्जी अब भी वह वेंटिलेटर पर ही हैं. आर्मी हॉस्पिटल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति की हालत स्थिर है.
दिल्ली छावनी स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि एक्सपर्ट्स की एक टीम पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए है.