श्रीगोपाल कृष्ण गौशाला में गोपाष्टमी महोत्सव संपन्न

कटक, नयाबाजार स्थित श्रीगोपाल कृष्ण गौशाला में 2 दिवसीय गोपाष्टमी मेला, महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।कल मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि थे राज्य के कृषि, पशुपालन मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वांइ। सम्मानित अतिथि के तौर पर सभा मंच पर उपस्थित थे चौद्वार कटक विधायक सौविक बिस्वाल।

दोनों अतिथियों ने पहुंचने पर सर्वप्रथम गौपूजन किया। तत्पश्चात मेला भ्रमण किये। व्यवस्था देखकर खुशी व्यक्त किये।सभा में गौमाता संबंधित अनेक महत्वपूर्ण बात बताये।सभा में गौशाला के सेक्रेटरी गणेश प्रसाद कंदोई ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की।

गौशाला की वार्षिक स्मारिका का विमोचन मंत्री महोदय, विधायक के करकमलों से हुआ।मंच पर एक बालिका ने बड़ा ही आकर्षक नृत्य पेश किया।सभा मंच के सामने महिला कार्यकर्ताओं ने आकर्षक डांडिया डांस पेश किया।

गौशाला परिसर में मुख्य आकर्षण का केंद्र रही साढे 6 फूट की चतुर्धा मूर्ति। कोलकाता से पधारे विशिष्ट समाजसेवी, उद्दोगपति प्रमोद गुप्ता की मंच पर गौरवमय मौजूदगी देखी गयी।मेला समिति के चैयरमेन विनोद सरावगी की भी गौरवमय उपस्थिती रही।

हजारों गौभक्तों ने मेला भ्रमण कर आनंद की प्राप्ति की। उल्लेखनीय है कि यह मेला कटक के मिनी बालियात्रा के नाम से भी जाना जाता है।