कृष्णा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर भद्रक को भेंट

२० नवंबर २०२३ को विद्या भारती शिक्षा विकास समिति ओडिशा के अधीन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाईपास भद्रक के लिए बेहद खास दिन था। विद्यालय के वर्षिक उत्सव के साथ , विद्यालय की पहली मंजिल का भी उद्घाटन हुआ। यह मंजिल लगभग ६५०० वर्गफुट की है जिसपे लगभग ५० लाख का आर्थिक अनुदान कृष्णा चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता के वरिष्ठ उद्योगपति एवं विशिष्ट समाज सेवी श्री नरेंद्र डागा जी के कर कमलों से हुई है। श्री डागा भद्रक की मिटटी से जुड़े हुए हैं। डागा जी का औद्योगिक सफर १९८९ में भद्रक से कोलकाता ले गयी जहाँ उनके अथक प्रयास से परफ्यूम जगत में विख्यात वाइल्ड स्टोन जैसी दिग्गज कंपनी खड़ी की , साथ ही आज की तारीख में चाय पती, अगरबती , व अन्य ब्यूटी प्रोडक्ट्स के उत्पादक हैं। सरल एवं मधुरभाषी श्री डागा जी का भद्रक से जुड़ाव है, आज इतने बड़े काम को अपने परिवार एवं बंधुओं के सहयोग से विद्यालय को एक मंजिल भेंट की। उद्घाटन में समिति के आयोजन सचिव श्री गोविन्द चंद्र मोहनता के साथ श्री नरेंद्र डागा अपने दोनों पुत्रों अंकित एवं आदित्य डागा के साथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समाज में अन्य विशिष्ट व्यक्ति विशेष गण भी आमंत्रित किये गए थे। यह कार्य लग भग २ साल के अंतराल में हुआ जिसको रोटेरियन डा प्रमोद लेखनी के देख रेख में सम्पन्न किया गया ।विद्यालय में प्रबंधन समिति द्वारा भी अतिथियों का मनमोहक स्वागत एवं सम्मान किया गया ।
– भद्रक से आशीष डिडवानिया की रिपोर्ट