श्री सिद्धेश्वर सांड आश्रम में गोपाष्टमी महोत्सव

कटक, स्थानीय काठजोडि नदी तट स्थित श्रीसिद्धेश्वर सांड आश्रम में गोपाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही गौभक्तों का तांता वहां लगा रहा।बड़ी संख्या में स्थानीय गौभक्त सांड आश्रम पहुंचे।
सभी गौभक्तों ने गायों की , सांडों की पूजा अर्चना की।बड़ी धूमधाम से पूजा की गयी।सांड आश्रम के कैप्टेन सुभाष शर्मा ने सभी गौभक्तों की अगवानी की। पंडित जगदीश उपाध्याय ने गौभक्तों को गौपूजन कराया।
गोपाष्टमी पर्व संचालन में प्रमुख रहे कमल चौधरी, रमेश शर्मा पंडित,राज कुमार शर्मा,कमल अग्रवाल, सुंदर वर्मा इत्यादि।
You must be logged in to post a comment.