सी .डी . ए मारवाड़ी समाज का दीपावली बंधु मिलन धूम धाम से मनाया गया

कटक : सी .डी . ए सेक्टर ६ स्थित विंडसर पैलेस भवन में सी .डी . ए मारवाड़ी समाज द्वारा वर्ष २०२३ का शुभ दीपावली बंधु मिलन धूम धाम से मनाया गया ।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए सी .डी . ए मारवाड़ी समाज के आवाहक श्री दीपक कजरिया ने बताया कि सी .डी . ए के सेक्टर १ से सेक्टर १३ तक रहने वाले मारवाड़ी समाज के क़रीबन ३०० से ज़्यादा परिवारों के ९०० से ज़्यादा लोग दीपावली बंधु मिलन में पधार कर कार्यक्रम का पूर्ण आनंद लिये।
श्रीमान सरत सांगानेरिया , कौसल शर्मा , सज्जन शर्मा(पपु), मुन्ना सिंघल,आदि कार्यकर्ताओं ने सभी आगंतुकों को विंडसर पैलेस के द्वार पर स्वागत किया ।कटक मारवाड़ी समाज के सचिव हेमंत अग्रवाल, सह सचिव मनोज उदयपुरिया , उप सभापति मनोज नांगलिया, सह सचिव पवन सेन के साथ साथ उपमएस के अध्यक्ष दिनेश जोशी, सचिव सुभाष केडिया , नंदगाव गौशाला से कमल सिकरिआ, पदम् भावसिंका, पुरुषोत्तम अग्रवाल,टेक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन से हनुमान सिंघी ,श्री गोपीनाथजी मंदिर समिति से श्री कैलाश प्रसाद सांगानेरिया , रानी सती मंदिर से अजय मोदी , श्रीमती किरण मोदी ,विशेष रूप से पधार कर सम्पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्ण आनंद लिये।सी .डी . ए मारवाड़ी समाज की ओर से रमन बागरिया के नेतृत्व में संजय संतुका , सुमीत अग्रवाल,प्रकाश अग्रवाल,जे . पि सेन ,सज्जन मोदी आदि कार्यकर्ताओं द्वारा हाई – टी एवं रात्रि भोजन के लिए अनेक व्यंजनों की श्रृंखला व्यवस्था रखी हुई थी ।सी .डी . ए मारवाड़ी समाज के जिन सदस्यों ने शाम ६ से ७: ३० बजे तक लाटरी कूपन लिया था उनमें से ११ व्यक्तियों को लकी ड्रा में १- १ चांदी के सिक्के प्रदान किये गए । कार्यक्रम अति शान्ति पूर्ण एवं सहयोग के वातावरण में संपन्न हुआ।
You must be logged in to post a comment.