अन्नपूर्णा गौशाला में गणतंत्र दिवस मनाया गया

कटक (क्रांति ओडिशा न्यूज),न्यू इंडस्ट्रियल इस्टेट जगतपुर स्थित अन्नपूर्णा गौशाला में कल 26,जनवरी को बडे ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस शुभ अवसर पर देश का तिरंगा झंडा फहराया गया.झंडा उत्तोलन अन्नपूर्णा गौशाला के सभापति श्याम सुंदर गुप्ता ने किया. उल्लेखनीय उपस्थिति रही अन्नपूर्णा गौशाला के वर्किंग प्रेसिडेंट नन्द किशोर जोशी,सेक्रेटरी सुशील कुमार सीकरीया ,सह सचिव पवन कुमार धानुका, सलाहकार सत्यनारायण भरालेवाला ,रामनिवास अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल, उपसभापति सज्जन कुमार अग्रवाल, इंजीनियर भीमसेन लाल ,गौशाला के प्रभारी पवित्र भाई.